DESK : देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया !!
प्रथम चरण का यह मतदान 28 अक्टूबर को होना है पहले चरण में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों ने अपने अपने स्टार प्रचारकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी
उससे पहले आज विधानसभा की 71 सीटों के लिए सभी दल अपनी अपनी ताकत झोंकते नजर आए, परसों होने होने वाले चुनाव में जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा दिनारा विधानसभा सीट से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह लखीसराय सीट से श्रम संसाधन मंत्री बृज कुमार सिन्हा जयपुर से खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिंद व बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल मुख्य हैं
इन प्रमुख प्रत्याशियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी इमामगंज सीट से विधानसभा चुनाव मैदान में खड़े हैं , इसी क्षेत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद की टिकट पर जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, पहले चरण में राजद के 42, जनता दल यूनाइटेड के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, माले से 8, हमके 6, बीआईपी का एक रालो सपा के 43 लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार मैदान में हैं
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374