नीलम माही कार्यालय संवाददाता
सुशांत सिंह राजपूत :
पिता केके सिंह ने दर्ज करवाई पटना में FIR
सुशांत सिंह ने 14 जून को की थी आत्महत्या
पटना: सुशांत सिंह राजपूत परिवार वालों ने पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, परिवार वालों ने शक जताया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों ने सुशांत को धोखा दिया है. उनके पैसे हड़प कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. यही नहीं
परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है. यह टीम मुंबई पुलिस से मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा अन्य जरूरी कागजात हासिल करेगी. टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंसेक्टर शामिल हैं.
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय से रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे. रिया ने अपने बयान में ये भी कहा था कि वो और सुशांत इस साल के अंत तक शादी करने वाले थे. रिया ने अपने बयान में बताया था कि पूरे लॉकडाउन भर वो सुशांत के साथ ही थीं लेकिन किसी बात पर झगड़े के बाद रिया अपने घर चली गई थीं.
INA NEWS DESK
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374