Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

राफेल का इंतजार कुछ ही देर में होगा खत्म

नीलम माही कार्यालय संवाददाता

राफेल का इंतजार आज होगा खत्म, अंबाला में लैंडिंग; माैसम खराब हुआ तो प्‍लान बी भी तैयार
राफेल के अंबाला एयरबेस पर लैंड करने का समय दाे से चार बजे का समय बताया जा रहा है। ऐसे में तब तक मौसम साफ होने की उम्‍मीद है। तेज हवा चलने से

बादल के साफ होने की भी संभावना जताई गई है। इसके बावजूद मौसम की हालत के मद्देनजर वायुसेना ने प्‍लान बी भी तैयार कर रखा है। माैसम खराब होने पर राफेल फाइटर प्‍लेन को राजस्‍थान के जोधपुर एयरफाेर्स स्‍टेशन पर लैंड कराया जाएगा।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments