Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कोरोना से मौतों के मामले में 5वें नंबर पर भारत+

Neelam Mahee
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को देश में 54 हजार नए मामले सामने आए और 786 लोगों ने इस खतरनाक वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई। यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं पिछले सात दिनों में महामारी ने पांच हजार से ज्यादा मरीजों की जान ली है।  


भारत मृतकों की संख्या के मामले में दुनिया का पांचवा देश बन गया है। इससे पहले पांचवे नंबर पर इटली था जहां 35,132 लोगों की जान कोविड-19 के कारण गई है। वहीं गुरुवार को भारत में यह संख्या 35,748 पर पहुंच गई थी। इसमें से अकेले जुलाई महीने में 18,356 मौतें हुई हैं। यह संख्या पिछले महीनों की तुलना में बहुत ज्यादा है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। राज्य सरकारों से इकट्ठा किए गए डाटा के अनुसार गुरुवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड 54,211 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 11,147 ताजा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। यह किसी राज्य में सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं आंध्र प्रदेश में 10,167 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही लगातार दो दिनों से 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला यह अकेला राज्य बन गया है।

गुरुवार को देश में कोरोना के कारण 786 मौतें दर्ज की गईं और मृतकों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को 781 लोगों ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई थी। अब तक अमेरिका अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना की वजह से डेढ़ लाख लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में 90 हजार से ज्यादा, ब्रिटेन में 45,999 और मेक्सिको में 45,361 लोगों की वायरस ने जान ली है। इस सूची में पांचवा नंबर भारत का है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 11,147 मामले दर्ज किए गए। यह महामारी के शुरू होने के बाद से राज्य में सामने आए मामलों की अधिकतम संख्या है। इससे पहले राज्य में सबसे ज्यादा मामले 22 जुलाई को 10,576 दर्ज किए गए थे। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 4,11,798 पर पहुंच गई है।


ina news desk

Post a Comment

0 Comments