आठवें दिन भी नहीं लगा संजीत के शव का सुराग
सर्च ऑपरेशन के आठवें दिन गुरुवार को भी संजीत के शव का पांडु नदी में कोई सुराग नहीं मिल सका। रिमांड पर लिए गए अपहर्ताओं ने फत्तेपुर स्थित लोहे वाले पुल के बीचोंबीच से संजीत का शव बोरी में बांध कर नदी में फेंकने की बात कही थी।
गुरुवार को पुलिस ने उसी जगह पर कांटे और बांस की मदद से नदी की तलहटी में खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला। फिरौती में इस्तेमाल किए गए मोबाइल, संजीत के मोबाइल और बैग की तलाश के लिए रामादेवी व रफाका नाला में सर्च ऑपरेशन चलाया गया पर कुछ नहीं मिला।
सभी को साथ में रिमांड पर लेंगे
बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी कुलदीप, ईशू व नीलू से 48 घंटे की रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन कई साक्ष्य बरामद नहीं हो सके हैं।
ina news desk
कोई टिप्पणी नहीं