औरैया : राज्यमंत्री की फेसबुक आईडी हैक मामले में रिपोर्ट दर्ज
औरैया - प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की फेसबुक आईडी हैक करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। राज्य मंत्री के पीआरओ प्रमोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रमोद कुमार के अनुसार कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की फेसबुक आईडी को साइबर अपराधियों ने सोमवार को हैक कर लिया था। साथ ही कई फेसबुक मित्रों से 30 से 50 हजार रुपये की मांग की थी। इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र ने बताया कि राज्य मंत्री के पीआरओ की तहरीर पर आईटी एक्ट व आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही हैकर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं