Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

दिल्ली से भी खराब हुई लखनऊ की हवा, 298 रहा एक्यूआई

लखनऊ : बढ़ते प्रदूषण के चलते लखनऊ की हवा की सेहत दिल्ली से भी खराब हो गई है। बुधवार को लखनऊ का एक्यूआई 298 रहा। दिल्ली में यह आंकड़ा 296 था। लखनऊ की हवा को खराब की श्रेणी में रखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक्यूआई 237 था।

मंगलवार को यह 117 रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, बुधवार को यह फिर बढ़ गया। हालांकि, चिंता की बात यह है कि वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी के साथ कोहरा बढ़ने से ऐसा हुआ है। वहीं, आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़  सकता है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राजधानी की हवा बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। इसका सबसे बढ़ा कारण प्रदूषण में तेजी से इजाफा होना है। इसके चलते सांस के मरीजोें की तकलीफ बढ़ गई थी।

Post a Comment

0 Comments