- हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है.
रिपोर्ट : उदय सिंह यादव ,
दुनिया भर के फोटोग्राफर और फ़ोटो प्रेमी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल 19 अगस्त (19 August) को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (World Photography Day) बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. वर्ल्ड फोटोग्राफी डे (Photography Day) उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया हैं. आज के समय में फोटोग्राफी के जरिए हम आसानी से अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को या अविस्मरणीय पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं
आज यानी 19 अगस्त को पूरी दुनिया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मना रही है. यह दिन उन लोगों के लिए बहुत खास है जो किसी भी खूबसूरत चीज या नजारे को हमेशा के लिए अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते हैं. फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का एक मौका है. जो लोग अपनी बात हजारों शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है. क्योकि एक फ़ोटो 1000 शब्द के बराबर होता है
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास (World Photography Day History)
इतिहासकारों के मुताबिक आज से 179 साल पहले 9 जनवरी, 1839 को फोटोग्राफी की शुरुआत हुई थी.
9 जनवरी, 1839 को जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया था. डॉगोरोटाइप टेक्निक फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया था.
इस आविष्कार की घोषणा 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने की थी.
इसी की याद में दुनिया भर में 19 अगस्त को World Photography Day मनाया जाता है.
आपको बता दें कि वर्ल्ड फोटोग्राफी की लोकप्रियता साल 2010 से बढ़ना शुरू हुई थी.
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374