- 33 हजार की विद्युत लाइन के खम्भे पर चढ़ा युवक
- गमछे से लगाई फांसी-स्थानीय लड़को ने बमुश्किल उतारा
- गंभीर हालत में भेजा गया उपचार को तुरंत जिला अस्पताल
- थाना रामगढ क्षेत्र मिलिक गांव का है मामला
- पहले भी कर चुका है कई बार खुदकुशी के प्रयास
-
फिरोजाबाद - थाना रामगढ क्षेत्र मिलिक निवासी 25 वर्षीय तिलक सिंह उर्फ विकास पुत्र स्वर्गीय महावीर सिंह आज सुबह मिलिक में ही स्थित एक बाजरे के खेत से जा रही 33 हजार की विद्युत लाइन खम्भे पर चढ़ गया और गमछे से फांसी लगा ली।
आनन फानन में मौके पर स्थानीय लड़के भी खम्भे पर चढ़ गए, थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
गांव के पूर्व प्रधान बबलू ने बताया काफी समय से खुदकुशी करने के प्रयास कर रहा है कभी जहर की गोली खा ली तो परिजनों ने बचाया और अब आज सुबह से ही इस विद्युत खम्भे पर चढ़ गया, फिलहाल उतार लिया गया, सांस चल रही थी आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं चर्चा यह भी रही कि वह पारिवारिक कलह से परेशान था
रिपोर्ट - विष्णु कुमार : ब्यूरो - फिरोजाबाद
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374