हाथरस - यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापको तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता माह के तहत आज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसको कि पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा जनपद वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बागला इंटर कालेज पर समापन हुआ। रैली में शामिल छात्र-छात्रायें हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर लिखा था हेल्मेट का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें आदि स्लोगन लिखे हुए थे।
जागरूकता रैली में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, लायंस अशोक कपूर, प्रधानाचार्य डा. दिलीप आमौरिया, युवा नेता सुमित वाष्र्णेय, बागला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. राधेश्याम वाष्र्णेय, यातायात प्रभारी शौर्य यादव आदि शामिल थे।
यातायात माह के अंतर्गत आज सहपऊ क्षेत्र के जलेसर रोड मानिकपुर स्थित चैधरी गुलाब सिंह एवं मालती देवी महाविद्यालय में बच्चों एवं अध्यापकों के साथ यातायात गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और थाना सहपऊ प्रभारी जगदीशचन्द्र ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374