रेण्डमाइजेशन उपरांत मतदान दलों एवं माइक्रो ऑवजर्वर को मतदान केन्द्र आवंटित
गजेन्द्र वर्मा
शिवपुरी, 26 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले की सभी पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कार्य संपादित कराए जाने हेतु मतदान केन्द्रवार नियुक्त किए गए मतदान दलों एवं माइक्रो ऑवजर्वर का रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही आज प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा की गई।
इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक श्री अमित वर्मन राय, सामान्य प्रेक्षक श्री बिडोल तयांग, सामान्य प्रेक्षक श्री उमाशंकर एस.आर., सामान्य प्रेक्षक श्री ललित गोगोई, सामान्य प्रेक्षक श्री ए.एल.जरार एवं पुलिस प्रेक्षक श्री के.व्ही.राव, अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं