Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

19 तारीख से अमेठी में लगेगा वृृहद रोजगार मेला


मिशन निदेशक तथा जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति।


अमेठी : व्यासायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग के मिशन निदेशक श्री प्रांजल यादव तथा जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम ने कौशल विभाग तथा आई0टी0आई0 कालेज के स्टाप के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी 19 से 21 नवम्बर को लगने वाले वृहद रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक किया। बैठक में उन्होनें बताया कि रोजगार मेले में लगभग 45 से 50 कम्पनियां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अपना स्टाल लगायेंगी तथा मेले में लगभग प्रतिदिन 5000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंनें कहा कि वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से एक दिन पहले ही बात कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कर लें ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान न करना पड़े। उन्होंने वृहद रोजगार मेले के दौरान आने वाले अभ्र्थियों के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार, प्राचार्य आईटीआई नीती मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

(ब्यूरो गोपाल बरनवाल रिपोर्टर विजय मिश्रा)

Post a Comment

0 Comments