सपा की ओर से मजार ए पाक पर चादर पेश की गई
पीलीभीत : समाजवादी पार्टी की ओर से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हाफिज रहमत खाँ ला कालेज चंदोई पीलीभीत से हाजी शाह जी मोहम्मद शेर मियां रहमतुल्लाह अलैह की मजार ए पाक पर चादर पेश की गई। चादर जुलूस की शक्ल में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष/ पूर्व कैबिनेट मंत्री आली जनाब हाजी रियाज़ अहमद साहब एवं सपा जिलाध्यक्ष आंनद सिंह यादव के नेतृत्व में ला कालेज चंदोई पीलीभीत से शाम 4:30 बजे बडी शान ओ शौकत के साथ ला कालेज से शुरू होकर खकरा, दरगाह ए सुबहानिया, व कमल्हे चौराहे, से होती हुई दरगाह हाजी शाहजी मोहम्मद शेर मिंया रहमतुल्लाह अलैह की मज़ार पाक पर खुशनुमा माहौल में पहुंची।चादर पेश करने बाद सलातो ओ सलाम पढ़ा गया। इसके बाद नायबे सज्जादा हयात मियां ने दुआ फ़रमाई। जिसमें सैकड़ों लोगों को दुआ के लिए हाथ उठाएं बाद में नायबे सज्जादा ने मुल्क वह कौम के अमन, तरक्की के लिए दुआ की।
इस मौके पर जिला महासचिव तस्लीमशान खाँन पूर्व चेयरमैन पूरनपुर मुन्ने मिया, के के अरविंद, प्रशांत रवि, सैयद आसिफ अली कादरी, सरफुद्दीन नूरी, मेहंदी रजा, रिंकू पांडे, हाजी अब्दुल कादर खान, सरदार पलविंदर सिंह, अयूब खान, डिंपल गौर, विशाल बाल्मीकि, अमर सिंह, हाजी इम्तियाज अली, अकबर अहमद अंसारी, मुजाहिद इस्लाम, सरदार महेंद्र सिंह, बाबू भाई, नरेश गुर्जर, नफीस मियां,राजू सक्सेना, कमर पीलीभीत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे !
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374