जनता लगी लाइन में, साहब करा रहे मसाज
पीलीभीत : जनपद के आर टी ओ आफिस में इन दिनो साहब का शरीर इतना थक जाता है कि आफिस के कर्मचारियों से ही अपने शरीर को दब्बाते हैं। कर्मचारियों को भी साहब की बात मानना मजबूरी है। साहब को अपनी मसाज के चक्कर में लाइन में लगी जनता के काम व उनकी परेशानी से कोई शरोकार नहीं।
सरकार को चाहिए कि ऐसे मौज करने बाले आराम तलब अधिकारियों को टाइट कर सुधार ने का काम करे।
कोई टिप्पणी नहीं