हाथरस- थाना हाथरस गेट इलाके के NH-93 बाईपास पर दूध से भरा टैंकर पलटा, टैंकर पलटने से बाई पास पर बहने लगी दूध की नदी, दूध का टैंकर फैलने की खबर लगी आसपास के ग्रामीणों को, ग्रामीण बाल्टी बोतल टंकी ड्रम लेकर भर ले गए दूध, महिलाये और बच्चे भी नही रहे दूध भरने में पीछे, टैंकर आगरा के फतेहाबाद से 19 हजार 600 लीटर दूध लेकर जा रहा था मेरठ के गजरौला। आपको बतादे की दूध के इस टैंकर को चालक गजेंद्र आगरा के फतेहाबाद से लेकर मेरठ क्षेत्र के गजरौला के लिए लेकर चला था, जब वह हाथरस NH-93 बाईपास के बिहारी जी मंदिर के पास पहुंचा तो किन्ही कारणोंवश स्टेयरिंग लॉक हो गई और टैंकर पलट गया, टैंकर पलटने से ड्राइवर कंडक्टर दोनों सुरक्षित बाहर निकल आये, टैंकर पलटते ही बाईपास पर दूध की एक छोटी नदी बहने लगी, जब आस पास के ग्रामीणों को दूध का टैंकर पलटने की खबर मिली तो बच्चे बूढ़े महिलाये जिसके हाथ जो बर्तन लगा वही लेकर दूध भर भर कर ले गए, देखा जाए तो ग्रामीणों में दूध भर कर ले जाने की होड़ सी मच गई और हर कोई ज्यादा से ज्यादा दूध भरने की कोशिश करने लगा, दुर्घटना की सूचना के काफी देर बाद पहुंची बचाब टीम, बचाव टीम के सामने भी ग्रामीण दूध भरने से पीछे नही रहे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374