Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अस्पताल के अवैध पार्किंग स्थल, प्रशासन मौन



पीलीभीत : में नगर पालिका प्रशासन निजी अस्पतालों के अवैध पार्किंग को लेकर अस्पताल को नोटिस भेजने का दावा पेश कर रही है
वहीं लगातर अवैध रूप से निजी अस्पताल फुटपाथ की घेराबन्दी  कर हाद्सों को दावत देते दिख रहे हैं, आपको बता दें पीलीभीत के निजी चिकत्सालय  शहर के मेन चौराहों से लेकर बीच बाजार तक ट्रैफिक व्यवस्था को बिगड़ रहे हैं
वहीं शहर में आए दिन जाम की समस्या से झूझते वक्त कई बार स्कूली बच्चे एवं जनता अतिक्रमण का शिकार हो जाते हैं । 

वहीं अवैध पार्किंग की वसूली को लेकर अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा का कहना है शहर में निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा गया था, अब इन अवैध पार्किंग का अड्डा बन निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई बात कही है । 

खास तौर पर गांधी स्टेडियम पर हॉस्पिटल्स ने सड़क को भयंकर अतिक्रमण कर रखा है,सैकड़ो बार मीडिया द्वारा खबरे संचालित होने के बाद भी हॉस्पिटल्स पर कोई फर्क नही पड़ा।
आमजनता के लिए बना फुटपाथ अस्पतालों का पार्किंग एरिया बन चुका है,कई बार प्रसाशन की कोशिशें बेअसर हो चुकी है,
देखना ये है कि,आखिर कब तक इस माहौल में सड़क अस्पतालों से कब्जामुक्त हो पाती है या नही।।

EO निशा मिश्रा ने बताया निजी अस्पतालों में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं, जिनके पार्किंग के नक्शे की जांच कराकर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी




                                                                                                              (ब्यूरो शीराज़ मालिक पीलीभीत)









Post a Comment

0 Comments