झारखंड (गिरिडीह) - गिरीडीह सदर प्रखंड क्षेत्र के लेदा टी आर पी +2 उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बजटो समेत क्षेत्र के तेलोडीह, रानीडीह,बन्दरकुप्पी,आदि गांवो के सरकारी विद्यालयों में कैम्पबक आयोजन कर खसरा को खत्म करने तथा रुबेला की संक्रमण को रोकने के लिये झारखण्ड राज्य के तमाम क्षेत्रो में कैम्प का आयोजन कर टीकाकरण किया जा रहा है।
टीकाकरण अभियान की अगुआई कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एल एन दास ने बताया खसरा एवं रुबेला एक जानलेवा संक्रमण है रुबेला से संक्रमण के कारन दिमाग का संकुचन होना, हृदय में छेद होना, अंधापन होना, मोतियाबिंद होना, बहरापन होना आदि घातक एवं जानलेवा बीमारियां होती है। अभी सरकार द्वारा एक अभियान के तहत खसरा संक्रमण को पूर्ण रूप से खत्म करने तथा रुबेला संक्रमण को रोकने के लिए नौ माह से पन्द्रह वर्ष तक के बच्चों को टीका दी जा रही है ताकि घातक बीमारियों से बचा जा सके।
अभियान में एएनएम प्रमिला कुमारी, मनोरमा कुमारी, कुमारी मोनिका, आंगनबाड़ी सेविका जयंती देवी, सहियासखी गुड़िया कुमारी, सहिया आरती कुमारी, संगीता देवी आदि मौजूद थी।
![]() |
ब्यूरो राजेश राज गिरिडीह (झारखंड) |
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374