प्रयागराज : माघ मेला में मौनी अमावस्या के दिन हुए विवाद के बाद से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वह अपने शिविर के बाहर ही 'धरने' पर बैठे हैं. इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी को उन्होंने शिविर के बाहर तिरंगा फहराया. इस दौरान काफी साधु-संत और उनके समर्थक मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर राष्ट्रगान गाया.
आपको बता दें कि प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच हफ्ते भर से अधिक समय से विवाद जारी है. इसको लेकर प्रशासन अविमुक्तेश्वरान को नोटिस भी भेज चुका है.
उनके 'शंकराचार्य' की पदवी पर भी सवाल खड़ा किया गया है. इन सबके बीच जमकर सियासत हो रही है.

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374