फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में रविवार तड़के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को गोली मार कर जान दे दी। दोनों के शव एक ही चारपाई पर खून से लथपथ पड़े मिले।लमेहटा गांव के मुकेश और गुड़िया की गोली लगने से मौत पर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या के साथ लोग दोनों की हत्या का भी आशंका जता रहे हैं। दंपती के कमरे के दरवाजे खुले थे। गोली कब चली, इसके बारे में किसी को पता नहीं लगा। इसी वजह से ग्रामीणों को लग रहा है कि किसी ने दोनों की कहीं गोली मारकर हत्या तो नहीं कर दी।बांदा निवासी रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद गांव में मुकेश खुद को असहज महसूस कर रहा था। मुकेश ने उसे करीब 15 दिन पहले कॉल की थी। वह कॉल पर पत्नी को लेकर अपनी हत्या की आशंका जता रहा था। उसने बताया था कि पत्नी की हत्या कर उसे फंसाया जा सकता है। कहीं पत्नी के भटकने की बात कही थी। इन बातों को रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया था। हालांकि रिकार्डिंग में रिश्तेदार इस बात का प्रमाण पूछ रहा है कि आखिर उसे किससे खतरा है, कौन उसकी हत्या करना चाहता है। इस सवाल के जवाब में पत्नी के गांव के ही कुछ लोगों से संबंध होने की बात कहता है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374