Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

महोबा में 220 केवी पावर हाउस में दौड़ा करंट, एसडीओ समेत तीन झुलसे

महोबा में 220 केवी पावर हाउस में मरम्मत के दौरान बिजली आपूर्ति शुरू होने से एसडीओ समेत तीन लोग झुलस गए। जेई सुरेश रैना को गंभीर हालत में झाँसी रेफर किया गया। एसडीओ प्रवीण यादव ने बताया कि पनवाड़ी लाइन का ब्रेकर फंसने से करंट दौड़ा। अधीक्षण अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं।

एसडीओ प्रवीण यादव ने बताया कि वह लाइन शट डाउन का कार्य करा रहे थे। तभी पनवाड़ी की 132 केवी लाइन का ब्रेकर फंस गया। इसके चलते  तेज करंट दौड़ा और चिंगारी छूटी। अधीक्षण अभियंता लक्ष्मीशंकर ने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है। तीनों कर्मी खतरे से बाहर है।


Post a Comment

0 Comments