Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सड़क पार कर रहे बालक को बेकाबू कार ने मारी टक्कर, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मऊ जिले में बेकाबू कार की टक्कर से बालक घायल हो गया। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। 
ग्रामीणों का आरोप था कि ब्रेकर नहीं होने के चलते यहां आए दिन हादसा होता रहता है। कई बार अवगत कराने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उधर, जाम की सूचना पर एसडीएम मधुबन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए ब्रेकर बनाने और जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।उधर, घटना से नाराज लोगों ने मधुबन-दुबारी मार्ग को जाम कर दिया। 100 से ज्यादा गांव के लोगों की भीड़ के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश अग्रवाल, मधुबन थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस फोर्स के साथ खुद गंगऊपुर पहुंचे और परिजनों ने पहले जाम हटाने को कहा। साथ ही आश्वासन दिया कि भविष्य में हादसा न हो उसके लिए गंगऊपुर चट्टी पर ब्रेकर बनाया जाएगा। साथ ही इस घटना में शामिल आरोपी चालक की तलाश कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

Post a Comment

0 Comments