Bihar : अति पिछड़ा वर्ग के कई नेता और कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए। यह तब हुआ जब रविवार को तेजस्वी यादव ने लोहार, कुम्हार, नाई, बढ़ई और माली को लेकर चुनावी घोषणाएं की।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने उनको पार्टी में शामिल होने वाले अति पिछड़ा समाज के नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी जी के विजन और मिशन के साथ है। हम सभी तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल, लालू जी के विचारों और तेजस्वी जी के कार्यों के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मौजूद राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि मंगनी लाल मंडल ने सभी नए सदस्यों को सदस्यता रसीद देकर विधिवत पार्टी में शामिल कराया। उनका स्वागत पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा और लालू प्रसाद यादव के कार्यों पर लिखी पुस्तक 'गोपालगंज टू रायसीना'** भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश सचिव मनीषा प्रजापति सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374