Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Bihar News: वोट मांगने पहुंचे बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा,

वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि वे दस साल में पहली बार वोट मांगने आए हैं और जनता के कामों की अनदेखी की है।
ग्रामीणों ने विधायक से दस साल के कामकाज का हिसाब मांगा और सड़कों की बदहाली को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने बिना सड़क बने ही उसका उद्घाटन कर दिया। कई लोगों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में क्षेत्र में नई सड़क तक नहीं बनी है।गांव वालों ने यह भी सवाल उठाया कि दस साल पहले मंदिर निर्माण के लिए फंड नहीं था, तो अब अचानक फंड कैसे आ गया। उनका आरोप है कि बिना काम किए ही पैसे स्वीकृत कर लिए गए। विवाद बढ़ने पर विधायक अवधेश सिंह ने सरकार की प्रक्रिया और सिस्टम समझाने की कोशिश की, लेकिन जनता विकास के मुद्दों पर जवाब मांगती रही। जब विरोध बढ़ गया, तो विधायक के समर्थक “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए वहां से चले गए। 

Post a Comment

0 Comments