Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Bihar: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व,

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर और छठी मईया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

भोर होते ही शहरों से लेकर गांवों तक छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों की ओर उमड़ पड़ी। महिलाओं और पुरुषों ने सूप-दौरा में ठेकुआ, फल और प्रसाद सजाकर पारंपरिक गीतों 'उठे सूर्य भगवान, अंगना में दीहीं दर्शन'  के साथ सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।भोर होते ही घाटों पर व्रतियों की भीड़ दौरा और सूप में ठेकुआ व फलों से सजे अर्घ्य लेकर पहुंची। “उठे सूर्य भगवान, अंगना में दीहीं दर्शन” जैसे पारंपरिक गीतों की मधुर ध्वनि के बीच उगते सूर्य की पहली किरण ने श्रद्धा को और गहरा दिया। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समानता और नारी शक्ति के सम्मान का उत्सव भी है। पूजा समाप्त होने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को छठ की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments