Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Bihar News: पटना में अर्घ्य के दौरान तीन की मौत, गंगा में डूबे दो युवक, छठ व्रती की हार्ट अटैक से गई जान

Patna News: पटना में तीन परिवार में छठ महापर्व की खुशियां मातम में बदल गई। गंगा घाट पर गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक व्रती अर्घ्य देने घाट पर जा रही थीं, लेकिन अचानक रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई।

 छठ महापर्व के अर्घ्य के दौरान पटना के बाढ़ अनुमंडल में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो युवक गंगा नदी में डूब गए, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य देने जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। इन घटनाओं से इलाके में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मलाही गांव में गंगा किनारे अस्थायी घाट बनाकर छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सोमवार सुबह अर्घ्य के दौरान नहाने गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक नदी में कूद पड़े, लेकिन एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों ही तेज धारा में बह गए।

Post a Comment

0 Comments