किशनगंज के कोचाधामन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार देर शाम सौंथा हाट में आयोजित सभा में पार्टी प्रत्याशी अबू अफफान फारूकी के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जनसुराज से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार आम परिवारों से आते हैं और पार्टी उन्हें अपने संसाधनों से मदद दे रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज से चुनाव लड़ने वाले लोग न तो पूंजीपति हैं और न ही बड़े पैसे वाले। उन्होंने बताया कि कोचाधामन से उम्मीदवार अबू अफफान फारूकी एक साधारण परिवार से आते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने यह वादा किया था कि टिकट केवल जनसुराज के कार्यकर्ताओं को ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 243 सीटों में से केवल 12 से 13 बाहरी लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि 200 से अधिक उम्मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पार्टी उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन सलाह यह है कि ओवैसी अपने हैदराबाद पर ध्यान दें और वहां के मुसलमानों की चिंता करें। उन्होंने कहा कि सीमांचल में आकर भ्रम फैलाने की कोशिश न करें, क्योंकि सीमांचल के नेता सीमांचल के ही बेटे होंगे।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374