लालगंज (रायबरेली) : भीषण गर्मी के साथ-साथ अब आग भी कहर बरपाने लगी है। चकवापुर में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझते लपटों ने एक के बाद 13 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक ये नजारा देखकर ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने सूचना दमकल विभाग को दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई तो दो भैंस और सात बकरियां जिंदा जल गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही पल्लर के घर के पास लगे बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और पास में लगे कूड़े के ढेर में आग लग गई। जबतक आसपास के लोगों को कुछ समझते, आग की लपटों ने कांती के छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया।
कांती ने जानवरों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि दो भैंस और पांच बकरियां जिंदा जल गईं। साथ ही बरामदे में खड़ी बाइक, समेत पूरी गृहस्थी जल गई।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374