कौशांबी : पिपरी कोतवाली के लालापुर गांव में बारात आए एलएलबी के छात्र की बृहस्पतिवार रात 10 बजे तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक के पेट में लगी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोस्तों समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पूरामुफ्ती कोतवाली के बेगम बाजार पतरवा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र नत्थूलाल के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात आठ बजे गांव के ही सिराज पुत्र शबी अख्तर अपने साथी एयरपोर्ट कोतवाली के भगवतपुर निवासी अनिल दुबे के साथ घर पहुंचा और उसके छोटे भाई सुनील (20) को कदिलपुर गांव बर्थडे में शामिल होने के लिए कहकर घर से बुला ले गया। आरोप है कि रात करीब साढे़ दस बजे सिराज ने फोनकर बताया कि पिपरी कोतवाली के लालापुर गांव के निमंत्रण में उसके भाई सुनील को किसी ने गोली मार दी। गंभीर हालत में वह सभी उसे चरपहिया वाहन से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल लेकर आ रहें हैं।
भाई वीरेंद्र अपनी बाइक लेकर कादिलपुर पेट्रोल पंप के समीप पहुंच कार में बैठ कर घायल को एसआरएन लेकर पहुंचे। थोड़ी देर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि सुनील की मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। भाई वीरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने सिराज, अनिल समेत चार अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज शव पोस्टमार्टम लिए भेज घटना की जांच की जा रही है।
डीजे और पटाखों के शोर में मारी गोली
बृहस्पतिवार की रात दोस्तों के साथ शादी में आए सुनील को द्वारपूजा के दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे और पटाखों के बीच गोली मारी गई। इसलिए लोगों का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया। दूल्हे को लेकर चल रहा बग्घी चालक ने सुनील को तड़पता देखा तो लोगों को जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बारात में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान साथियों ने उसे आनन फानन घायल को कार में लाद कर इलाज के लिए प्रयागराज निकल गए।
दो थानो की पुलिस पूरी रात खंगालती रही सीसीटीवी फुटेज
सुनील को गोली मारने की घटना की जानकारी पाकर पुलिस कादिलपुर, चायल और पूरामुफ्ती के दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। फोन पर भाई ने पहले कदिलपुर बर्थडे पार्टी में शामिल होने बताया था जबकि थोड़ी देर बाद लालापुर में शादी समारोह युवक को गोली से घायल होने की सूचना मिली। ऐसे में पूरामुफ्ती और पिपरी पुलिस पूरी रात की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374