Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

ग्रेटर नोएडा में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद

ग्रेटर नोएडा : आगामी गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गश्त और पेट्रोलिंग कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। एसीपी-2 सेन्ट्रल दीक्षा सिंह ने बीडीडीएस टीम व थाना बिसरख पुलिस के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत फुट पैट्रोलिंग करते हुए राइस चौकी डूब क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए सत्यापन किया। 

एसीपी-2 सेन्ट्रल दीक्षा सिंह ने बताया कि शहर में स्थित कॉलोनियों में रहने वाले किरायदारों और काम करने वाले व्यक्तियों का भी सत्यापन कराया गया है। साथ ही मकान मालिकों से कहा गया है कि किसी भी किराएदारों को बिना सत्यापन के किराए पर कमरा न दिया जाए। 

अगर किसी मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को किराए पर रखा जाता है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि शहर के मॉल में गश्त की गई। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वांछित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments