Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Prayagraj : अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के वकील

Prayagraj : अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह की गिरफ्तारी न होने के विरोध में म्योहाल चौराहे वकीलों ने प्रदर्शन किया। 

अधिवक्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रोककर पत्रक देने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की। वकीलों के प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर वकीलों का गुस्सा शांत कराया। 

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड पर उतरने के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता मेयो हाल स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंच गए। इसी रास्ते से सीएम योगी का काफिला गुजरने के चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या के कई दिनों बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। अधिवक्ता मुख्यमंत्री का काफिला रोककर पत्रक देने की मांग पर अड़े थे। पुलिस कमिश्नर ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ता शांत हुए।

Post a Comment

0 Comments