Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Varanasi News : कैंट स्टेशन के पार्किंग में लगी भीषण आग - INA NEWS TV

वाराणसी : कैंट स्टेशन पर कर्मचारियों के दुपहिया वाहन पार्किंग में शुक्रवार/ शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से एक एक करके लगभग सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया आग को काबू करने में लगी गई थीं। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया नहीं तो और भयावह स्थिति हाे जाती।

कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पास रेल कर्मियों की बाइक और स्कूटी की वाहन पार्किंग है। रात के समय एक वाहन में आग लगी तो उसे कर्मियों ने बुझा दिया। कुछ देर बाद दूसरी तरफ से गाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते सभी वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलकर्मी बचाव में जुट गए थे।

आग की लपट इतनी विकराल थी कि आग के बीच किसी की जाने की हिम्मत नहीं हुई। किसी तरफ जीआरपी और आरपीएफ के जवान पार्किंग में घुसे और एक लेन में खड़ी 30 से अधिक वाहन को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं।

जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत कुमार सिंह और एसआई धनंजय मिश्रा और आरपीएफ के प्रभारी संदीप यादव और उनकी टीम ने अथक प्रयास से अन्य वाहन को बचा लिया। घटना के बाबत उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने भी जानकारी ली है। कैंट स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे

Post a Comment

0 Comments