रायबरेली : उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने ग्राम सहगो पश्चिम गांव में शहीद चौधरी सालिग राम व चौधरी राम औतार जी की के स्मारक स्थल का शिलान्यास किया।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा की इन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हीं के बलिदान की देन है कि आज हम एक स्वतंत्र वातावरण में रह रहे हैं। यह हम सब का दायित्व है कि उनके दिखाए हुए रास्ते पर चले और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
अवगत कराना है कि ग्राम-सेहगो पश्चिम गांव में रहने वाले चौधरी सालिग राम व चौधरी राम औतार जी ने अपने देश के लिए वर्ष 1921 में शहीद हुये थे। उस यादगार पल के लिए शहीद स्मारक का भूमि पूजन का शिलान्यास दिनेश प्रताप सिंह जी, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) एवं माननीय श्री अवनीश सिंह पटेल जी, सदस्य विधान परिषद के कर कमलो द्वारा सुनिश्चित किया। इस अवसर पर उद्यान मंत्री ने पौधारोपण कर किसानों को उन्नत बीजों का वितरण किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374