Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप ने भरी हुंकार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। दरअसल, बाइडन दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर तैयार हैं, लेकिन उनकी बिगड़ती सेहत और ट्रंप से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच कई वरिष्ठ डेमोक्रेटिक नेताओं ने सुझाव दिया है कि वह खुद को इस रेस से बाहर कर लें। बता दें कि पूर्व डोनाल्ड ट्रंप में हुए जानलेवा हमले के बाद बाइडन प्रशासन की मुश्किलें और भी बढ़ गईं हैं। पूरे देश को ट्रंप को बंपर समर्थन और सहानुभूति मिल रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन के कई करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी अब लगने लगा है कि वह नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत नहीं पाएंगे। ऐसे में उन्हें अपनी पार्टी के कई सदस्यों के भारी दबाव के आगे झुकते हुए दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है। 81 साल के बाइडन फिलहाल कोरोना से जूझ रहे हैं और अपने डेलावेयर निवास पर आइसोलेशन में हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और चक शूमर सहित डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बाइडन से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के लिए कहा है। सभी को लगता है कि अगर बाइडन ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी को व्हाइट हाउस, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच शीर्ष डेमोक्रेट्स के करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि बाइडन ने मंथन शुरू कर दिया है।


अपनों के भारी दबाव के बीच विकल्प की तलाश


पिछले एक-दो दिनों में कई लोगों ने इस बारे में बात की है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपने दोस्तों से कहा है कि बाइडन की जीत का रास्ता बहुत मुश्किल है। ओबामा ने साफ कहा है कि बाइडन के जीतने की बहुत कम संभावना है। पेलोसी ने भी राष्ट्रपति को रेस से बाहर होने के लिए मनाने के लिए काम करने में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाया है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने विकल्पों की तलाश भी शुरू कर दी है। अभी जिन तीन लोगों के बारे में बात की जा रही है, उनमें सीनेटर मार्क केली, केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर और नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments