उदय सिंह यादव, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बड़ा बदलाव करते हुए माता प्रसाद पांडे ने विपक्ष का नेता बनाया है.
समाजवादी पार्टी ने आज रविवार को पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे को समाजवादी पार्टी के विधायक दल के नेता चुना है. इससे पहले माता प्रसाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर के इटवा सीट से विधायक भी हैं. इसके अलावा अखिलेश ने 3 अन्य पदों पर भी नियुक्ति की है.
माता प्रसाद प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता की पहचान रखते हैं. वह समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी नेताओं में से एक हैं. वह मुलायम सिंह यादव की सरकार में मंत्री रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज से आते हैं. इस नियुक्ति के जरिए अखिलेश ने राज्य में अपने चर्चित PDA की जगह ब्राह्मण नेता पर दांव खेला है.
समझा जा रहा है कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज बीजेपी से नाराज चल रहा है और अखिलेश यादव की नजर इन्हीं नाराज समाज को साधने पर हैं. माता प्रसाद पांडे को विपक्ष का नेता बनाने के अलावा समाजवादी पार्टी ने कुछ अन्य नियुक्तियां भी की हैं. विधायक महबूब अली को विधानसभा में पार्टी की ओर से अधिष्ठाता मंडल का सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने विधायक कमाल अख्तर को विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. जबकि विधायक राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को विधानसभा में उप सचेतक बनाया है.
INA NEWS DESK
INA NEWS PVT LTD
INA NEWS TV
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374