Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

यूपी की 80 सीटों के आज आएंगे नतीजे, 851 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए आज मतगणना होगी। 75 जिलों के 81 केंद्रों पर मतगणना होगी। 851 प्रत्याशी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा, इसका फैसला तो आज हो जाएगा। पश्चिमी यूपी की सात सीटों पर आज मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट, सहारनपुर लोकसभा सीट, बागपत लोकसभा सीट, कैराना लोकसभा सीट, बिजनाैर व नगीना लोकसभा सीट और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के नतीजे आएंगे।

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया

160 उपायुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक, 476 सहायक पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपाधीक्षक, 2248 निरीक्षक, 12883 उपनिरीक्षक, 20876 महिला आरक्षी, 50697 आरक्षी और 6149 होमगार्ड, 145 कंपनी सीएपीएफ, 102 पीएसी कंपनी तैनात की गयी हैं। मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके तहत प्रथम घेरे (इनरमोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ, द्वितीय घेरे (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी एवं जिला पुलिस बल और तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस बल के साथ अन्य अनुपूरक बलों द्वारा सुनिश्चित की गयी है। तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) के 100 मीटर दूरी का दायरा स्टेरीलीज रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments