Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बहराइच : कंबाइन मशीन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर - INA NEWS TV

बहराइच : कंबाइन मशीन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सहित दोनों युवक मशीन के साथ डेढ़ किलोमीटर तक घिसटते चले गए। चालक द्वारा मशीन ना रोकने पर ग्रामीणों ने पीछा कर मशीन को रुकवाया। मशीन में उलझे हुए युवकों को बाइक सहित बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। 

जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मशीन को चालक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। बाइक चालक के घिसटने से हेलमेट अलग होकर दूर गिर गया।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखवापुर बहरैचा गांव निवासी बाइक सवार शटरिंग मिस्त्री पंकज (19) मंगलवार की देर रात बाइक से पड़ोसी रामरूप उर्फ ननके मौर्य (19) के साथ मांगलिक कार्यक्रम में कंजिया गांव जा रहे थे। जब उनकी बाइक कंजिया गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही धान काटने वाली कंबाइन मशीन से टक्कर हो गई। बाइक सहित दोनों युवक मशीन में फंस गए और चालक ने बिना रुके डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पर घिसटते हुए उन्हें अपने साथ ले गया।

राहगीरों ने वाहन का पीछा कर भगडवा बाजार के पास रोककर मशीन में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विष्णु ने बताया कि टक्कर के बाद अगर मशीन चालक वाहन को रोक देता तो उसके भाई की जान बच सकती थी । सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक घिसटने से उसके भाई की मौत ना होती। वह तीन भाई व चार बहन थे जिसमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है। मौत से पिता जमुना प्रसाद, मां कंचन देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments