Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त, छह महीने के अंदर फिर होगी परीक्षा - INA NEWS TV

उदय सिंह यादव : संपादक

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करते हुए अगले 06 माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 

उक्त परीक्षा के संबंध में जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक दिनांक 17 व 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है 

अखिलेश यादव ने उठाया था प्रमुख रूप से मुद्दा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पेपर लीक सूचना को प्रमुख रूप से उठाया 

अखिलेश यादव ने परीक्षा के दौरान वायरल हुए पेपर एवं स्क्रीनशॉट को जांच करने एवं जांच सही पाए जाने पर परीक्षा निरस्त करने की मांग की थी, 

वहीं छात्रों द्वारा भी लगातार परीक्षा खत्म होने से पहले ही पेपर वायरल होने पर पेपर लीक होने की शिकायत की जा रही थी 

छात्रों के एक बड़े संगठन ने अखिलेश यादव से पेपर लीक पर मुद्दे को प्रमुख रूप से उठाए जाने की मांग की थी

INA NEWS TV

Post a Comment

0 Comments