Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पुलिस भर्ती परीक्षा: पेपर खराब होने से आहत पुलिसकर्मी की पत्नी ने दी जान

ललितपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर खराब जाने से आहत पुलिसकर्मी की नवविवाहिता पत्नी मोनिका (22) पत्नी राजेंद्र निरंजन निवासी ग्राम मिर्चवारा हाल निवासी ललितपुर के मोहल्ला पटेल नगर ने फांसी लगाकर जान दे दी। 

उसका शव कमरे के अंदर छत के कुंदे पर दुपट्टे के फंदे पर लटकता हुआ मिला। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोनिका ने पुलिस भर्ती की परीक्षा शनिवार को दोपहर तीन से पांच बजे तक दूसरी पाली में दी थी और उसका परीक्षा सेंटर सेंट डॉमनिक सोबियो इंटर कॉलेज में था। 

मृतका के पिता निर्भान पटेल ने बताया कि पेपर देने के बाद से ही वह उदास व निराश थी। उसके पति राजेंद्र पीएसी में है और झांसी में उसकी तैनाती है।

Post a Comment

0 Comments