पकड़ी गई महिला अनीता बांग्लादेश के जिला जेस्सोर के थाना सारसा के गांव बेडी नारायणपुर नाझरन की मूल निवासी है। वह गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी बनकर रह रही थी। बांग्लादेश में रहने वाला उसका एक रिश्तेदार बीमार है। उसे देखने जाने के लिए बीते दिनों उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इसकी जांच करने पुलिस गांव पहुंची तो महिला के बांग्लादेशी होने की बात सामने आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सूचना पर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने भी गांव पहुंचकर जांच की। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बांग्लादेश में उसकी किन लोगों से बातचीत होती है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374