पंजाब के अमृतसर जिले के गांव बोपाराय खुर्द में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला के देवर के साथ अवैध संबंध थे। इसके बाद वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी। इसके चलते दोनों ने पति की हत्या की साजिश रची। रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना पुलिस मिलते ही अटारी के डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा और लोपोके थाना प्रभारी यादविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी मिला है। दोनों को अभी कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके बाद पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374