घोसी : सपा एमएलए दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई घोसी सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। इस सीट पर पांच सितंबर को मतदान होना है। अनुमान है कि दारा सिंह भाजपा से यहां के उम्मीदवार हो सकते हैं।
समाजवादी पार्टी से यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद मंगलवार को उपचुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक परचा भरा जाएगा। जबकि नाम वापसी के लिए 21 अगस्त तक का समय दिया गया है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार घोसी सीट पर 5 सितम्बर को मतदान होगा। जिसके बाद 8 सितम्बर मतगणना की तिथि घोषित की गई है।
मालूम हो कि सपा से निर्वाचित विधायक के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी। विधायक दारा सिंह चौहान सपा छोड़कर इसी वर्ष जुलाई माह में बीजेपी में शामिल हुए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बना सकती है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374