NEW DELHI : महंगाई का एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। मथुरा टोल पर आज रात 12 बजे से वाहन चालकों को टोल टैक्स के लिए जेब और ढीली करनी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की घोषणा की है। जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर महुवन और होडल के पास स्थित टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से 5-6 फीसदी अधिक टैक्स चुकाना होगा।
दिल्ली -आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा बसा है। पूर्व में लखनऊ की तरफ से और पश्चिम में दिल्ली की तरफ से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक मथुरा और आगरा आते हैं। ऐसे में इन्हें 31 मार्च की मध्यरात से अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा। राजमार्ग पर फरह के पास महुअन और कोसीकलां-हरियाणा बाॅर्डर पर होडल में टोल नाका बना हुआ है। सामान्य दिनों में दोनों टोल नाकों से प्रतिदिन 50 से 60 हजार वाहन गुजरते हैं। टोल कर्मियों ने अपने कंप्यूटरों में नई दरों को फीड कर लिया है।
पर्यटकों के वाहनों से लगती है कतारें
मथुरा और आगरा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, जो बांकेबिहारी मंदिर, गोवर्धन, बरसाना, कोकिलावन सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन और पूजन करते हैं, वहीं आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारक देखने जाते हैं। त्योहार और विशेष उत्सवों में वाहनों की संख्या में और अधिक इजाफा हो जाता है। इससे अक्सर टोल नाकों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374