लखनऊ- योगी सरकार हवाई मार्ग सुमग बनाने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है. विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी कि प्रदेश में 03 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. जेवर व अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं.
सुरेश खन्ना ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में 05 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हो जाएंगे. जेवर एयरपोर्ट में रनवेज की संख्या 02 से बढ़ाकर 05 किए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है.
वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार के अब तक के कार्यकाल में 04 एयरपोर्ट्स के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं व 06 एयरपोर्ट्स (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावरती, चित्रकूट तथा सोनभद्र) का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है. आगामी कुछ वर्षों में प्रदेश में 05 अन्तर्राष्ट्रीय व 16 घरेलू एयरपोर्ट,सहित कुल 21 एयरपोर्ट क्रियाशील हो जाएंगे.
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374