प्रयागराज : प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का सीसीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। घर के सामने लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि उमेश पाल के घर पहुंचते ही उनके ऊपर गोली और बम से हमला कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर चारों तरफ धुंआ भर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर भगदड़ मच गई।
परिजनों ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में अत्याधुनिक असलहों का इस्तेमाल किया गया है। विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उनकी गवाही भी पूरी हो चुकी थी और केस अंतिम चरण में चल रहा है। राजू पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच भी चल रही है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374