नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। जहां सीएम अरविन्द केजरीवाल की मौजूदगी में अमृतसर में पंजाब सीएम भगवंत मान 400 आम आदमी क्लीनिक का उद्धघाटन करेंगे। गौरतलब कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2022 को सीएम मान ने 100 मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया था।
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों के तर्ज पर पंजाब में बड़े पैमाने पर इस योजना की शुरुआत होने जा रही है। पंजाब सरकार ने एक बयान में कहा कि फ्री इलाज से 3 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला हैं। पंजाब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि क्लीनिकों का उद्घाटन कार्यक्रम अमृतसर में होगा।हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह एक बड़े गर्व की बात है कि आप की सरकार बनने के महज एक साल के अंदर ही पंजाब में स्वास्थ्य की क्रांति शुरू हो गई है। मुफ्त इलाज के लिए पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक स्थापित किए गए हैं। और अब इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है।
साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, सरकार की प्राथमिकता अपने राज्य के लोगों को बेहतरीन जिंदगी देना है। सरकार उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सुविधाएँ देने का प्रयास करती हैं। सरकार मुफ्त शिक्षा और इलाज के क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे बच्चों को फ्री में शिक्षा, इलाज, और स्वास्थ्य जांच मिलने से उनके पैसे बचेंगे। जिनसे वे अपने जीवन की अन्य जरूरतों को पूरा कर उनमें सुधार कर सकेंगे। साथ ही साथ जीवन में स्थितरता ला पाएंगे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374