जौनपुर : जौनपुर खेतासराय क्षेत्र के पोरई कलां ताल व गूजरताल में तीन दिन के अंदर डेढ़ सौ बत्तख की जहर खाने से मौत हो गई ।
यह क्रम लगभग तीन दिन से चल रहा है।इस मामले में पीड़ित ने लिखित सूचना पुलिस को दी है।पुलिस तहरीर के आधार मामले की जांच कर रही हैजिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कलां निवासी भास्कर सिंह ने बत्तख पालन किया है जिसे मजदूरों द्वारा गूजरताल व पोरई कलां के ताल में चारा हेतु रखा गया है जहां से अंडा व बत्तख का व्यवसाय किया जाता है। ऐसे में शिकारी साइबेरियन पक्षियों को मारने के लिए धान में कीटनाशक मिलाकर रख देते हैं। जिसे खाने के बाद मेहमान पक्षियों की मौत हो जाती हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374