मस्क की पूर्व , किया खुलासादुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क की एक पूर्व प्रेमिका ने अपने बेटे की पढ़ाने का खर्च उठाने के लिए मस्क के साथ उनकी तस्वीरों को नीलाम करने का फैसला किया है
। जिन तस्वीरों को ऑक्शन के लिए रखा गया है कि उनमें मस्क अपने कॉलेज के दिनों के दौरान जब महज 20-21 वर्ष के थे पेंन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में मस्ती करते दिख रहे हैं। एलन की इस पूर्व प्रेमिका का नाम जेनिफर ग्वेनी है।बकौल ग्वेनी वह वर्तमान में अपने सौतेले बेटे के साथ साउथ कैरोलिना में रहती हैं और इन तस्वीरों का ऑक्शन वह अपने बेटे के ट्यूशन फी के लिए पैसे जुटाने के लिए कर रही हैं। वर्तमान में ग्वेनी 48 वर्ष की हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374