Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इलाहाबाद से प्रयागराज, अब सड़कों और चौराहों के नाम बदले गए, जानिए क्या है पुराने से नए नाम

उदय सिंह यादव - प्रयागराज

प्रयागराज : संगमनगरी के नाम से जाने जाना वाला शहर योगी सरकार बनते ही प्रयागराज के नाम से जाने जाना लगा। भाजपा सरकार ने इलाहाबाद से प्रयागराज नाम बदल दिए थे। इस परिवर्तनशील जमाने में हर कोई बदलाव चाहता है। 

इसी क्रम में अब प्रयागराज नगर निगम ने सड़कों व चौराहों के नाम बदले हैं।

इन चौराहों के नाम बदले गए

नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी नगर, 
बमरौली एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और 
ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा गया. 
बालसन चौराहा - महर्षि भरद्वाज चौराहा
लोप्रेसी चौराहा- डा. श्यामप्रसाद मुखर्जी चौराहा

शिवकुटी -मेला मार्ग शहीद अंबुज सिंह
स्टैनली रोड- महाराणा प्रताप मार्ग
धोबीघाट चौराहा- चौ. चुन्नीलाल मार्ग
मुट्ठीगंज -सालिकराम जायसवाल नगर
अलोपीबाग फ्लाईओवर- शहीद रोशन सिंह कोहली चौराहा

प्रीतम नगर- कैलाश गौतम चौराहा
लूकरगंज -मछली गली स्‍व. सूर्यनाथ नागर रोड
गोबर गली सीएमपी के बगल -चौ. महादेव मार्ग
आर्मी चौराहा -वीर अब्दुल हमीद चौराहा
जानसेनगंज- चौराहा डा. अब्दुल कलाम

बताया जा रहा है कि जगहों के नाम के उच्चारण में समस्या होती थी, जिस वजह से इनके नाम बदलने का फैसला लिया गया है

Post a Comment

0 Comments