राजा बाजार सुभाष मार्ग निवासी सनी रस्तोगी की टेढ़ी बाजार में कपड़े की दुकान और गोदाम है । सनी के मुताबिक रात 10:00 बजे के करीब दुकान बंद कर वह घर गए । 10:45 बजे सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है । स्थानीय लोगों ने फायर और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने लोगों को कॉम्प्लेक्स से दूर किया। वही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया ।
ऊपरी मंजिल पर फस गया था सादाब का परिवार
कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर शादाब का परिवार रहता है। रात में जिस समय आग लगी उस वक्त पूरा परिवार घर में मौजूद था। नीचे दुकान और गोदाम से धुआं और तेज लपटें निकलती देख शादाब ने पड़ोसियों की मदद से अपने परिवार को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। देर रात 12:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाते समय फायरकर्मी घायल
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सकरी गलियों की वजह से काफी परेशानी हुई। पतली गलियों की वजह से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं। पाइप का जाल बिछा कर आग बुझाने की कोशिश की गई। इस दौरान गोदाम और दुकान की खिड़कियां तोड़ी जा रही थीं ताकि आग पर जल्द ही काबू पाया जा सके। राहत कार्य करते समय लीडिंग फायरमैन प्रमोद मिश्रा जख्मी हो गए जिन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया।
ऊपरी मंजिल पर फस गया था सादाब का परिवार
कॉम्पलेक्स की ऊपरी मंजिल पर शादाब का परिवार रहता है। रात में जिस समय आग लगी उस वक्त पूरा परिवार घर में मौजूद था। नीचे दुकान और गोदाम से धुआं और तेज लपटें निकलती देख शादाब ने पड़ोसियों की मदद से अपने परिवार को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। देर रात 12:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाते समय फायरकर्मी घायल
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सकरी गलियों की वजह से काफी परेशानी हुई। पतली गलियों की वजह से अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं। पाइप का जाल बिछा कर आग बुझाने की कोशिश की गई। इस दौरान गोदाम और दुकान की खिड़कियां तोड़ी जा रही थीं ताकि आग पर जल्द ही काबू पाया जा सके। राहत कार्य करते समय लीडिंग फायरमैन प्रमोद मिश्रा जख्मी हो गए जिन्हें बलरामपुर अस्पताल भेजा गया।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374