Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

हाथरस की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान

नीरज चक्रपाणि

हाथरस हाथरस की तीन विधानसभा सीटों पर रविवार की सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए आधी आबादी में जबदस्त उत्साह है। मुरसान के कन्या इंटर कॉलेज में 7:06 बजे तक तीनों महिलाओं ने वोट डाल दिया। सुबह से ही सासनी के केएल जैन इंटर कालेज पर लगी मतदाताओं की कतार देखी गयी।

सासनी में इवीएम खराब की सूचना

सासनी कन्या इंटर कालेज की बूथ संख्या 103 की मशीन खराब हो गई है,अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ

ईवीएम में खराबी से रुका मतदान

सादाबाद के रोशन लाल गौतम कॉलेज की बूथ संख्या 308 की मशीन खराब होने के कारण आठ बजे तक एक भी मत नहीं पड़ सका। सिकंदराराऊ, हसायन के महसिंग पुर में भी ईवीएम खराब होने के कारण सुबह साढ़े आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।

मतदान के दिन चुनाव को लेकर झलकियां

  • - सिकंदराराऊ के महासिंघपुर में ईवीएम खराब होने से सुबह 8.20 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका
  • - सासनी के कन्या इंटर कालेज में बूथ संख्या 103 की ईवीएम खराब, 7.17 बजे तक नहीं हो सका मतदान



  • - सादाबाद के रोशन इंटर कालेज के बूथ संख्या 308 की मशीन खराब, 7.50 बजे से मतदान नहीं हो सका
  • - सहपऊ में सुबह 7.05 बजे तक कोई बीएलओ नहीं पहुंचा। पर्ची के लिए परेशान रहे मतदाता
  • - सासनी में 40 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान, हावी रही अव्यवस्थाएं
  • - मुरसान में सबसे पहले वोट डालने वाले कपिल दीक्षित रहे
  • - बरात में जाने से पहले दूल्हा आसिफ ने मुरसान में मतदान केंद्र पहुंच कर किया मतदान

मतदान करने पहुंची गर्भवती की हालत बिगड़ी

हाथरस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र ग्राम कुंवरपुर में वोट डालने आई गर्भवती महिला सुंदरी पति प्रेम कुमार की अचानक तबीयत हो गयी। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से महिला को जिला अस्‍पताल ले जाया गया।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनकी तकदीर का फैसला जिले के 11.65 लाख मतदाता करेंगे।

प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए संवेदनशील बूथों के साथ अन्य बूथों पर भी वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments